आरएनबी ग्लोबल विश्वविद्यालय : एक सप्ताह लोकतंत्र के नाम के तहत मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चुनावी साक्षरता क्लब द्वारा ‘एक सप्ताह-लोकतंत्र के नाम’ के तहत मंगलवार को विभिन्न गतिविधियां हुई। विश्वविद्यालय में रंगोली सजाकर मतदान की अपील की गई। विद्यार्थियों ने इस दौरान मतदान का संकल्प लिया। इस दौरान आयोजित संगोष्ठी में कुलपति प्रो. गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा विश्वविद्यालय के विद्यार्थी को मतदान करने के साथ अपने आसपास के मतदाताओं को भी निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय इस दिशा में सतत प्रयास करेगा। जिला स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार के साथ कर्तव्य भी है‌। हम मतदान करके देश के लोकतंत्र को सशक्त रखने में भागीदारी निभा सकते हैं। अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. बजरंग सिंह राठौड़ ने मतदान की आवश्यकता और इसकी अहमियत के बारे में बताया।


सप्ताह भर होंगी विभिन्न गतिविधियां
विश्वविद्यालय के चुनावी साक्षरता क्लब द्वारा 11अप्रैल को वृद्धजन भ्रमण पथ, म्यूजियम सर्कल क्षेत्र में सावर्जनिक भाषण, प्रश्नोत्तरी व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन विश्वविद्यालय के आसपास के गांवों में जागरूकता गतिविधियां होंगी। बारह अप्रैल को विश्वविद्यालय में चुनावी विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता, 13 अप्रैल को जस्सूसर गेट क्षेत्र में घर घर संपर्क कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. तृप्ति सोनी, सह सयोजक विकास सिहाग, विनय नैन, अनिल स्वामी और तृप्ति पालीवाल मौजूद रहे। के के रंगा ने कॉमेडी अभिनय व मिमिक्री के माध्यम से मतदान का संदेश दिया।