विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने की मुहीम में अक्षयपात्र योजना के वाहन भी शामिल हो गए। विद्यार्थियों को खाना वितरण करने में लगे अक्षय पात्र फाउंडेशन के वाहनों पर मतदाता जागरूकता से जुड़े फ्लैक्स और बैनर लगाए गए हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहन लाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेन्द्र शर्मा और अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनिल बोड़ा ने हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को रवाना किया ।
अक्षयपात्र की बीकानेर इकाई के मैनेजर चंपाराम चौधरी ने बताया कि अक्षय पात्र के माध्यम से खाना वितरित करने वाले पांच वाहन शहरी एवं आसपास के क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करेंगे। इन वाहनों में दस कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक अलग-अलग क्षेत्र में मतदाताओं से 19 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान की अपील करेंगे। इस अवसर पर ज़िले की प्राइवेट स्कूल के प्रतिनिधि रहे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वीप के गोपाल जोशी, ने संजय कराना, मनोज रावत, अश्विनी कुमार, सतपाल, अमित कुमार, गुरप्रित, संदीप शर्मा ,गिरीराज उपस्थित रहे