विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए ई.वी.एम. कमीशनिंग का कार्य बुधवार को शुरू हुआ। कमीशनिंग का कार्य सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की मौजूदगी में बीइएल (बेल) के तकनीकी विशेषज्ञों ने किया। दो इंजीनियरों को अनूपगढ़ भेजा गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम एवं श्रीडूंगरगढ़ की ई.वी.एम. मशीनों के कमीशनिंग का कार्य राजकीय डूंगर काॅलेज के चित्रकला भवन में तथा खाजूवाला, नोखा, कोलायत एवं लूणकरनसर की मशीनों की कमीशनिंग राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज के मुख्य भवन में किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए कुल 1929 मतदान केन्द्रों हेतु 2312 बैलेट यूनिट (बीयू), 2312 कंट्रोल यूनिट (सीयू) एवं 2500 वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग की जाएगी।अनूपगढ़ क्षेत्र की मशीनों की कमीशनिंग का कार्य अनूपगढ़ जिले मे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कमीशनिंग के अन्तर्गत सभी मशीनों को वास्तविक मतदान के लिए तैयार कर संबंधित विधानसभावार आंवटित किये जाएंगे और स्ट्राॅग रूम मे रखकर सील कर दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 5 प्रतिशत मशीनों पर 1000 वोट डालकर माॅक पोल किया जाएगा।