महिला पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। लोकसभा चुनाव के लिए महिला पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी (प्रथम) का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण के दौरान सैद्धांतिक एवं हैंडस ऑन ट्रेनिंग के अलावा पोस्टल बैलट के बारे में जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी श्री अरविंद जाखड़ ने बताया कि पीआरओ और पीओ प्रथम का द्वितीय प्रशिक्षण 3 से 9 अप्रैल तक आयोजित हुआ। वहीं पीओ द्वितीय और तृतीय का दूसरा प्रशिक्षण 8 अप्रैल को प्रारंभ हुआ। यह 12 अप्रैल तक चलेगा।इस दौरान 12 अप्रैल को ही माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण होगा।
बुधवार को आयोजित प्रशिक्षण में डॉ एस एल राठी, डॉ यश बंशी माथुर, डॉ विपिन सैनी, डॉ. समिंदर सक्सेना, डॉ एसके वर्मा, डॉ. राजाराम आदि मौजूद रहे। प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों का लघु उत्तरात्मक टेस्ट भी लिया गया।