विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी द्वारा बुधवार को कोलायत एवं बीकानेर ब्लॉक में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री वाई. एन. व्यास ने लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं इसकी महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने मतदान के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुरुप लोकतंत्र के पर्व में नागरिक के दायित्वों के बारे में बताया तथा शत- प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।
आरसेटी निदेशक श्री दिनेश कुमार जैन ने कहा कि 19 अप्रैल को सभी अपने मतदाधिकार का उपयोग करें। राजीविका प्रभारी मणिशंकर हर्ष ने समूह की महिलाओं को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं प्रलोभन के बिना मतदान की महत्ता को बताया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जुड़ी प्रश्नोत्तरी, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, कविता, पैदल मार्च से शत-प्रतिशत मतदान का सन्देश दिया गया। कार्यक्रम का संचालन कपिल पुरोहित ने किया।