सनशाइन हॉस्पिटल में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्वीप कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को सनशाइन हॉस्पिटल में मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गई। इसके तहत समस्त स्टाफ, मरीज एवं उनके परिजनों को लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया तथा उन्हें शपथ दिलाई गई। सनशाइन हॉस्पिटल के मुख्य द्वार एवं वेटिंग एरिया में मतदाता जागरूकता पोस्टर लगाए गए। प्रिस्क्रिप्शन पर 19 अप्रैल 2024 को ‘मतदान अवश्य करें’ मोहर लगाई गई। अस्पताल के संचालक डॉ. अशोक परमार ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है। इस पर्व में शत प्रतिशत मतदाताओं को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।