बुद्धिष्ट नर्सेज ऑर्गेनाइजेशन ने मनाया डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती समारोह

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.बुद्धिष्ट नर्सेज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा रविवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्मोत्सव की संध्या पर जयन्ती समारोह हर्षोल्लास के साथ डॉ. अंबेडकर हॉस्टल,बीकानेर में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री जगदीश प्रसाद जी कालवा (नर्सिंग ऑफिसर) ने की.

मुख्य अतिथि  सीताराम  बंजारा ने शिक्षा व बाबा साहेब के संघर्ष पर विचार रखे । श्रीमती सीमा कुमारी जी ( नर्सिंग अधीक्षक एसएसबी) ने बाबा साहेब की शिक्षा व श्री एसके बेरी ( आर्किटेक्ट) ने पे बैक टू सोसाइटी पर विस्तार से समझाया। श्री रामलाल जी परिहार, श्री नौरंग लाल जी, किशोर कुमार जी , पवन जी, लाल चंद जी पालीवाल आदि ने विचार रखे।

मुख्य वक्ता  एलआर बीबान ( विकास अधिकारी LIC) ने बाबा साहेब के जीवनी व संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला ।