विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जिले की सरकारी और निजी स्कूलों में सोमवार को भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। नालंदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं में मतदान की रंगोली सजाई। करुणा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में स्वीप के सह प्रभारी हरि शंकर आचार्य और उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा ने बच्चों का आह्वान किया कि वे अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस दौरान बच्चों ने अपने अभिभावकों के नाम मतदान की पाती लिखी। स्कूल प्राचार्य राजेश रंगा ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ रंगोली बनाने और सबसे अच्छी पाती लिखने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन हरि नारायण आचार्य ने किया। वहीं जैन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं की सुविधा के लिए शुरू किए ई-टूल्स के बारे में बताया और सुविधाओं की भी जानकारी दी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के समय मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गई I इस दौरान सभी नव मतदाताओं को अपना वोट देने एवं अपने परिवार के सदस्यों तथा आसपास के लोगों को भी शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।बोड़ा ने बताया कि सोमवार को चायनान स्कूल, लक्ष्मीनाथ घाटी स्कूल, सार्दूल स्कूल, गुरु कृपा स्कूल में मतदाता शपथ, क्विज, रंगोली, पोस्टर लेखन जैसी जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई।