विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। लोकसभा आम चुनाव के तहत निर्वाचन व्यय लेखों का तृतीय मिलान मंगलवार को व्यय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में किया गया।
व्यय प्रकोष्ठ के प्रभारी संजय धवन ने बताया कि व्यय पर्यवेक्षक अजीत कुमार और अंकुश एस की उपस्थिति में
9 प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित रहकर निर्वाचन लेखा प्रस्तुत कर शेडो रजिस्टर का मिलान करवाया गया ।
धवन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने अब तक 42 लाख 55 हजार 898 रुपए व्यय किए हैं ,जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल द्वारा 40 लाख 71 हजार 173 रुपए अब तक खर्च किए जा चुके हैं ।इसी क्रम में बसपा प्रत्याशी खेताराम द्वारा 12 हजार 650, निर्दलीय प्रत्याशी रतनी देवी द्वारा 12 हजार 570, पुखराज नायक द्वारा 13 हजार 700, गोपीचंद मेघवाल द्वारा 16 हजार 500, आत्माराम गुजराती द्वारा 1 लाख 3 हजार 650 , सत्यनारायण देवड़ा द्वारा 34 हजार 710 तथा बाबूलाल द्वारा 12 हजार 500 रुपए अब तक व्यय किये जा चुके हैं ।