विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर में रामेश्वर बिल्डिंग मटेरियल ने रामनवमी के शुभ अवसर पर JK प्लैटिनम हेवी ड्यूटी सीमेंट” बिजनेस पार्टनरशिप का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर नवलेश्वर मठ के मठाधीश श्री शिवसत्य नाथ जी महाराज के कर कमलों के द्वारा जय शंकर एंटरप्राइजेज पार्टनरशिप का शुभारंभ किया गया।
पुजारी बाबा जुगलकिशोर ओझा के सानिध्य में पूजा अर्चना के साथ बाबूलाल जी पुलिया, MS कॉलेज के पास जय शंकर कॉम्प्लेक्स में किया गया।
इस मौके पर रामेश्वर बिल्डिंग मटेरियल के महेश कुमार सांखला ने बताया कि अब बीकानेर में प्लैटिनम हेवी ड्यूटी सीमेंट पार्टनरशिप उनके साथ की गई है।
इस मौके पर दिनेश दाधीच, छविकांत गिल्होत्रा, संजय सिंह, मुकुंद चौधरी, विकास गहलोत, राहुल सांखला, भवानी सांखला, व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।