विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर में रविवार को रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा द्वारा हर घर राम अभियान के तहत 2100 श्री रामलला मूर्ति के वितरण का कार्यक्रम गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पर्वती भवन में रखा गया है। कल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 2100 परिवारों को निशुल्क रामलला मूर्ति का वितरण किया जाएगा।
कल शाम 3ः15 बजे रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को कार्यक्रम स्थल पर टोकन वितरित किए जाएंगे। रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा के अध्यक्ष पवन व्यास ने बताया की टोकन वितरण के लिए कार्यक्रम स्थल पर सात काउंटर बनाए गए हैं जहां अपनी पहचान बातकर टोकन लेना होगा। रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा के सचिव मणिशंकर छंगाणी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम शाम 4ः15 बजे शिव पर्वती भवन में आयोजित होगा।रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा के अध्यक्ष पवन व्यास ने बताया की धर्मानगर बीकानेर में पहली बार 2100 परिवारों को रामलला मूर्ति के वितरण का ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित होगा।