विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कॉक्लियर इंप्लांट जो की गूंगे बहरे बच्चों के लिए किया जाता है बीकानेर का नाम काफी आगे बढ़ चुका है तो इसी क्रम में कायरो इजिप्ट मे दिनांक 17 से 19 अप्रेल तक आयोजित हूए अंतरराष्ट्रीय कॉक्लियर इंप्लांट क्रूज 2024 में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध पीबीएम के ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉक्टर गौरव गुप्ता को कॉक्लियर इंप्लांट प्रशिक्षण हेतु विशेष आमंत्रित किया गया है ।
इस प्रशिक्षण में इजिप्ट के अन्य शहरों से सैकडों ईएनटी सर्जन्स ने भाग लिया। डॉ. गुप्ता के साथ एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर से डॉ. मोहनीश ग्रोवर ने भी कॉक्लियर इंप्लाट का प्रशिक्षण दिया। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि ऐसा पहली बार है कि बीकानेर से कोई डॉक्टर विदेश जाकर वहां के ईएनटी सर्जन्स को कॉक्लियर इंप्लांट का प्रशिक्षण दे रहा है।
उल्लेखनीय है की डॉ. गौरव गुप्ता, भुवनेश्वर एम्स से डॉ सी. प्रीतम तथा जयपुर एस एम एस मेडिकल कॉलेज से डॉ. मोहनीश ग्रोवर सहित तीन डॉक्टर्स की टीम मिलकर हर वर्ष कोकलियर क्रूज कोर्स का आयोजन करवाते है, इजीप्ट मे यह 8 वे एडीशन का कोकलियर क्रूज था. यह प्रशिक्षण वर्ष 2014 से शुरू हुआ. वर्ष 2017 मे बीकानेर मे भी आयोजित हुआ, अब तक भारतीय ईएनटी सर्जन्स को ही ये प्रशिक्षण दिया जाता था, पहली बार ये कोर्स विदेशी धरती पर आयोजित किया गया.