यूथ फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में लंबे समय बाद 29 अप्रैल से 1 मई तक इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। कुलपति डॉ अरुण कुमार ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए लंबे समय बाद इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जिसके सफल आयोजन को लेकर आयोजन, समन्वय समेत कुल 13 समितियों का गठन किया गया है।
य़ूथ फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय परिसर स्थित छात्र कल्याण निदेशालय में गुरूवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ वीर सिंह ने यूथ फेस्टिवल के सफल आयोजन को लेकर बनाई गई बनाई गई समितियों के समन्वयकों के साथ विद्यार्थियों के ठहरने, पुरस्कार वितरण, आयोजन स्थल इत्यादि को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई।
स्नातकोत्तर अधिष्ठाता व फेस्टिवल को लेकर बनाई गई सांस्कृतिक समन्वयक डॉ दीपाली धवन ने बताया कि यूथ फेस्टिवल में थियेटर इवेंट, फाइन आर्ट व लिटरेचर वर्ग के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा एकल नृत्य,युगल नृत्य, समूह नृत्य (लोक नृत्य), हल्का स्वर वाला एकल गीत, समूह गीत (इंडियन) , तात्कालिक भाषण, रंगोली, वाद-विवाद ( हिंदी-अंग्रेजी) , पोस्टर, कोलाज बनाना, कार्टून, नाटक, माइम,रंगोली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकेंगे।
सहायक सांस्कृतिक समन्वयक व लाइजन ऑफिसर डॉ वाई.के.सिंह ने बताया कि यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित विद्या मंडप में होगा। यूथ फेस्टिवल के अंतर्गत कृषि विश्वविद्यालय से संबंधित 7 संगठक महाविद्यालय श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू के चाँदगोठी, झुंझुनूं के मंडावा और बीकानेर कृषि महाविद्यालय के अलावा आईएबीएम और सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के सैंकड़ों विद्यार्थी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
बैठक में कृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ पीके यादव, भू सदृश्यता एवं राजस्व सर्जन निदेशक डॉ दाताराम, ईओ इंजी जेके गौड़, लाइजन ऑफिसर एवं सह आचार्य डॉ वाई.के. सिंह, सह आचार्य डॉ वीएस आचार्य, आईएबीएम सहायक आचार्य डॉ अदिति माथुर, लेखाधिकारी श्री किशन सिंह उपस्थित रहे।