विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डा श्वेत गोस्वामी के अनुसार परसों घोषित जेईई परीक्षा परिणाम में इंस्टीट्यूट के विधार्थियों ने शानदार परिणाम दिया है। इन्होंने बताया कि सिंथेसिस के 6 विधार्थियों ने 99 से ज्यादा पर्सेंटाइल प्राप्त किए है। इसमें पांच ने 12वीं के साथ यह सफलता हासिल की है।
छात्रा भूमिका बजाज ने 12वीं के साथ ऑल इंडिया 5880 रैंक, जांगलू के रोबिन मण्डा ने 12वीं के साथ इडब्लूएस कैटेगरी में 818, कान्हा शर्मा ने ऑल इंडिया 10774 रैंक, गौतम तँवर ने अपनी कैटेगरी में 3861 रैंक, कोमल चारण ने अपनी कैटेगरी 3924 रैंक, प्रीफाऊन्डेशन के विधार्थी जयंत नागल ने ओबीसी में 195 रैंक प्राप्त की है। फिजिक्स में रोबिन, कान्हा, जयंत और गौतम ने शत् प्रतिशत पर्सेन्टाइल प्राप्त किये हैं। कैमिस्ट्री में भूमिका ने शत् प्रतिशत पर्सेन्टाइल हासिल किये हैं।
संस्थान के 29 विद्यार्थियों ने 97 पर्सेंटाइल से ज्यादा अंक प्राप्त किए है। अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालो में मोहम्मद सयान, सरिता बिश्नोई, अमित कूकणा, जयश्री चारण, दर्शिका गोस्वामी, प्रियांशी तँवर, अनिशा बिश्नोई, अभिनंदन बुच्चा, इशिका अग्रवाल, परवीन कौर, मोहम्मद अरीब परवेज, प्रज्ञा पूनिया, हर्षिता सुथार, परिवेश नाथ, मनप्रीत यादव, प्रिंस चाहर, करणपाल सिसोदिया व पायल भादू मुख्य हैं।
विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय अपने पेरेंट्स, सिंथेसिस के गुरूजनों और ईश्वर के आशीर्वाद को दिया। सभी गुरूजनों ने बच्चों को जेईई एडवांस के लिए कठोर परिश्रम की सलाह दी और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।