विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। डेडिकेटेड टू एक्सीलैंस अंग्रेजी कहावत को चरितार्थ करने वाली बीकानेर जिले की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अल्फा मेंटर्स में नीट 2025 की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए नया बैच 7 मई से शुरू किया जा रहा है। संस्था के प्रबंध निदेशक देवेन्द्र पुरी ने बताया कि जय नारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर 4ई में स्थित आदर्श विद्या मंदीर स्कूल परिसर के बेसमेंट में संचालित अल्फा मेंटर्स कोचिंग में दिंक 7 मई से नीट 2025 का नया बैच शुरू किया जा रहा है। इस बैच में संस्था द्वारा कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस बैच में अनुभवी एवं प्रतिष्ठि अध्यापकों द्वारा पढ़ाया जाएगा साथ ही नियमित टैस्ट सीरिज के माध्यम विद्यार्थियों का साप्ताहिक मुल्यांकन किया जाएगा । विद्यार्थियों के लिए नियमित डाउट क्लासेज की भी व्यवस्था की गई है।
संस्था के अकादमिक निदेशक आशीष बिस्सा ने बताया कि हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों की नींव प्रारम्भ से मजबूत बना कर उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान करना है जिससे वें भविष्य में अपने सपनों का हकीकत में बदलते हूए देख पाएं। अल्फा मेंटर्स में नीट 2025 के नए बैच में प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए 7357555509 एवं 9414030597 मोबाईल नंबर पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।