विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्री वैध नाई मशालची समसुता प्रा ट्रस्ट द्वारा श्री संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 724 वी जयंती का आयोजन लक्ष्मीनाथ जी की घाटी सेन मंडी में धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की सूची के अनुसार सुबह की महाआरती , महाअभिषेक मंत्रो चार के साथ मुख्य पुजारी और समाज के गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा किया गया
दोपहर में सर्व समाज का महा प्रसादी का आयोजन हुआ और संध्याकालीन महाआरती के साथ सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रम का हुआ ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री जेठानंद जी व्यास विधायक पश्चिम बीकानेर , विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित महापौर नगर निगम बीकानेर विशिष्ट अतिथि श्री ओमप्रकाश जी सुथार निदेशक जन शिक्षण संस्थान बीकानेर और पार्षद हसन अली, शिव प्रकाश रंगा , रमेश मोदी, सुगन सिंह राठौड़ आदि ने कार्यक्रम की शिरकत की ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विनोद सेन ने बताया कि सेन जी महाराज की जयंती के अवसर पर अनेक बालिकाओं और महिलाओं मन मोहक परस्तुति दी । सांस्कृतिक , खेलकूद , विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिता , जूडो कराटे , कार्यक्रमों पुरुष और महिला वर्ग का आयोजन किया गया ।
रेलवे खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में लक्ष्मी क्लब सीनियर और जूनियर कई टीमों ने भाग लिया विजेता और उप विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और नगदी राशि से पुरस्कृत किया गया साथी शिक्षा के क्षेत्र में नर्सरी से लेकर स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और राजकीय सेवा में चयनित और महिला वृद्ध जन ,पूर्व ट्रस्टी गणों , सभी प्रकार सहयोगी भामाशाहों का भी सम्मान समारोह भी रखा गया ।
इस इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विनोद सेन , उपाध्यक्ष अशोक परिहार , सचिव अरुण राठौर , कोषाध्यक्ष लोकेश सोनगरा तथा ट्रस्ट की सदस्यों में मनमोहन परिहार , दीपक परिहार , चंद्रशेखर राठौर और सफल मंच का संचालन सुशील कुमार परिहार ने किया ।
समाज के प्रबुद्ध लोगों में श्री राम कुमार राठौड़ श्री गोपी किशन राठौड़ ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष श्री राम नारायण राठौड़ ट्रस्ट के श्री राजकुमार सोनगरा किशन लाल परिहार , ओम प्रकाश परिहार कार्यक्रम विशेष सहयोगी ललिता राठौर , प्रीतम सेन, विजय सोनगरा , पूनम चंद राठौड़ सुशील परिहार , ज्ञाना कच्छावा और आनंद परिहार अपनी मुख्य भूमिका निभाई ।
इस भव्य और सफल आयोजन सफल आयोजन पर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विनोद सेन श्री वैध नाई सर्व समाज का आभार जताया ।