विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने आखा बीज के अवसर पर गुरुवार को पतंगबाजी की। गढ़ गणेश मंदिर में पतंग उड़ाते हुए उन्होंने सभी नगर वासियों को नगर स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि राव बीकाजी का बसाए नगर के निवासी होना हम सभी के लिए गर्व का विषय है। हमें शहर के विकास में अपनी भागीदारी निभाने वालों के प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए। साथ ही यथा सामर्थ्य सहयोग के लिए तत्पर रहने का प्रयास करना चहिए.