विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्थानीय मुरलीधर व्यास नगर पर गौशाला रोड़ स्थित धीरज विहार कॉलोनी क्षेत्र में लक्ष्मीनारायण, गणेशदास रंगा परिवार तथा मौहल्लेवासीयों ने रविवार को विधायक जेठानंद व्यास एवं भाजपा नेता राजकुमार किराडू का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर मौहल्लेवासीयों ने कहा कि व्यास के विधायक बनने के बाद आमजन को विकास की उम्मीद जगी है ओर बीकानेर के प्रत्येक नागरिक को अपने क्षेत्र में विकास होने की आश जागृत हूई है। अभिनंदनके कार्यक्रम के दौरान व्यास ने कहा कि बीकानेर के किसी भी क्षेत्र में विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी। भाजपा नेता किराडू ने कहा कि भजनलाल सरकार हर आम व खास नगारिक की सरकार है जहां सुशासन एवं गुड गर्वनेंस को प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान मौहल्लेवासियों ने क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं से विधायक व्यास को अवगत कराया जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि बिजली पानी व सड़क संबंधित विकास कार्य में आ रही बाधाओं का त्वरित निस्तारण करवाया जाएगा।
ये रहे अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल
लक्ष्मी नारायण रंगा गणेश दास रंगा अशोक कुमार रंगा मुन्ना बिस्सा मुकेश जैमलसर सुरेंद्र कुमार रंगा राजेश कुमार रंगा दाऊ लाला रंगा राजू जी जोशी भीखाराम सोनी गोवर्धन व्यास नवरतन रंगा बसंत रंगा चंद्रेश प्रजापत वंश व्यास नागेश व्यास राकेश सोनी केसर देव सोनी विवेक स्वामी मनीष पुरोहित जयमलसर आदि विधायक जेठानंद व्यास एवं भाजपा नेता राजकुमार किराडू के अभिनंदन कार्यक्रम मे शामिल रहे।