फ्लोरेंस नाइटऐंगल के पदचिन्हों पर चलने का लिया प्रण
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस 12 मई नर्सेज जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइट ऐंगल का जन्म दिवस हरवर्ष की भांति आज बीकानेर जिले के समस्त चिकित्सा संस्थाओं में नर्सेज ने अपने प्रोफेशन की जन्मदात्री का जन्मदिन मनाया उसी कड़ी में राजकीय जिला अस्पताल बीकानेर में भी अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनिल हर्ष एवम नर्सिंग अधीक्षक नरेंद्र यादव ने फ्लोरेंस नाइटऐंगल की तस्वीर पर माला पहनाकर एवम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जिला अस्पताल के वरिष्ठ नर्सेजकर्मी रेवन्त सिंह राजपुरोहित, रूपा रॉय , महिपाल चौधरी,अमित वशिष्ठ , दिवेश हटीला , भगवान सहाय , हंसा स्वामी ,पूजा गहलोत , की अगवाई में समस्त नर्सेज ने अपने प्रोफेशन की जन्मदात्री की तस्वीर पर पुष्प भेंट किये व उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रण लिया ।
महिपाल चौधरी ने नर्सेज दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नर्सिंग सेवा त्याग, समर्पण और जोखिम का प्रतीक है । नर्सेज स्वस्थ जीवन शैली और मरीजों को लाइफ लाइन देने के साथ स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करती है, और मरीजों के जीवन में मुस्कान लाने एवं उन्हें बचाने के लिए खुद की जान जोखिम में डालकर सेवा करती हैं। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (IND) हर साल 12 मई को मनाया जाता है, जिसका विषय इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज (ICN) चुनती है इस बार वर्ष 2024 के लिए इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज (ICN) ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के लिए थीम की घोषणा की है: “हमारी नर्सें। हमारे भविष्य। देखभाल की आर्थिक शक्ति” ।