शांतनु सर क्लासेज में कैमेस्ट्री विषय का नीट टारगेट बैच गुरुवार से

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नीट प्रतियोगी परीक्षा में मुश्किल विषय माने जाने वाले केमेस्ट्री विषय को हजारों विद्यार्थियों के लिए आसान बनाने वाले बीकानेर के प्रसिद्ध केमेस्ट्री गुरू शांतनु सर द्वारा नीट 2025 हेतु नया टारगेट बैच 16 मई गुरूवार से शुरू किया जा रहा है। आपको बता दे पिछले कुछ वर्षों से शांतनु सर से केमेस्ट्री विषय की पर्सनल ट्यूशन लेकर नीट की परीक्षा देने वाले सैकड़ो ने विद्यार्थियों अच्छा स्कोर हासिल कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है।

शांतनु सर सर का यह नया बैच जय नारायाण व्यास कॉलोनी के सेक्टर 5-ई-54 शिवाजी पार्क के पास
लगाया जा रहा है। यह बैच 16 मई से सुबह 9ः30 बजे से शुरू होकर 11ः30 बजे तक चलेगा। इस बैच में प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए 9772828772 मोबाइल नंबर पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि केमेस्ट्री विषय के अध्यापन में एक दशक से अधिक अनुभव रखने वाले शांतनु सर का मानना है कि केमेस्ट्री विषय को विद्यार्थी अगर अच्छे से समझ जाए तो उसमें अच्छा स्कोर हासिल करना मुश्किल टास्क नहीं है, विद्यार्थियों को सिर्फ सही मार्गदर्शन ओर उचित अभ्यास की आवश्यकता रहती है जो कि विषय विशेषज्ञ से पर्सनल ट्यूशन प्राप्त कर आसानी से मिल सकता है।

उल्लेखनीय है कि शान्तनु सर की क्लासेज से इस वर्ष नीट 2024 परीक्षा में कुल 15 विद्यार्थी 650़ से अधिक स्कोर हासिल करने जा रहे है तथा इस बैच से 20 से अधिक विद्यार्थियों का नीट में चयन होने की प्रबल संभावना है साथ ही लगभग दस विद्यार्थियों के कैमेस्ट्री विषय का स्कोर 170 आने की पूर्ण संभावना है।