विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रोटरी अंतराष्ट्रीय नियमानुसार रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 में वर्ष 2024–25 हेतु मनोनित प्रांतपाल ग्वालियर के रोटे. राहुल श्रीवास्तव द्वारा बीकानेर संभाग से पांच रोटरी सदस्यो को वर्ष पर्यन्त सहायक प्रांतपाल पद पर मनोनित किया गया है।
रोटरी बीकानेर के पूर्व प्रांतपाल रोटे. अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया की बीकानेर से रोटे. विकास कैली, रोटे. एडवोकेट पुनीत हर्ष, रोटे. निशिता सुराणा, रोटे. घनश्याम रामावत, रोटे. मनोज कुड़ी को इनके सेवा कार्यों की सद्भभावना, इनकी नेतृत्व क्षमता को देखते हुए इन्हें बीकानेर संभाग हेतु सहायक प्रांतपाल पद दिया गया है। प्रत्येक सहायक प्रांतपाल के अधीन बीकानेर,नोखा,सरदारशहर, कोलायत क्षेत्रों के अंतर्गत 2 से 3 क्लब आयेगे।
रोटरी मरुधरा के अध्यक्ष रोटे. अनीश अहमद ने बताया की रोटरी डिस्ट्रिक्ट सदस्यो एवम सहायक प्रांतपाल सदस्यो हेतु आगरा में पांच सितारा होटल जे.पी.पैलेस में आगामी 17 से 19 मई को तीन दिवसीय प्रांतीय असेम्बली आयोजित की जा रही है जहा बीकानेर संभाग के साठ से अधिक वरिष्ठ सदस्यो के साथ पांचों सहायक प्रांतपाल हिस्सा लेंगे। उक्त असेंबली में प्रांत के विभिन्न क्लब से 600 से अधिक रोटेरियन व प्रतिनिधिगण हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में जहा सेवा से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की जावेगी वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश विदेश से कलाकार अपनी प्रस्तुति देने आ रहे हैं।
पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन एडवोकेट पुनीत हर्ष ने बताया की रोटरी जैसी अंतराष्ट्रीय संस्था पूर्णत सेवा कार्यों का प्रारूप है एवम इसका सदस्य होना ही अपने आप में गोरांवित करने वाला है। ऐसी संस्था में उच्चतम पद पर आकर सेवा कार्यों को मूर्त रूप देना अपने सेवा भावी होने का जीवंत प्रमाण है। प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी सदस्यों को सेवा कार्यों के बेहतरीन प्रारूप हेतु बताया जाएगा कि हम एक इंसान होते हुए सृष्टि के प्रत्येक जीव हेतु सेवा भावना को कैसे बनाए रखे।
देखें फोटोज :