अभिप्रेरणा कैरियर इंस्टिट्यूट में नीट टारगेट, 11th और 12th के नए बैच में प्रवेश प्रारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आईटीआई सर्किल के पास अग्रणी शिक्षण संस्थान अभिप्रेरणा कैरियर इंस्टिट्यूट में वर्ष 2025 में नीट प्रतियोगी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए बेहतर अध्यापन हेतु स्पेशल टारगेट का नया बैच में सोमवार दिनांक 13 मई सुबह 8 बजे से शुरू किया जा चुका है । इस नवीन बैच में प्रवेश प्रक्रिया अभी तक जारी है। संस्था के प्रबंध निदेशक वीरेन्द्र सिंह हाडला ने बताया कि इस वर्ष जारी होने वाले नीट परीक्षा परिणाम में संस्थान के बेस्ट स्कोर बॉयलॉजी 360/360, फिजिक्स में 180/180 तथा कैमेस्ट्री में 175/180 रहने की पूरी संभावना है, साथ ही संस्थान से कुल 40 से अधिक बच्चों का नीट 2024 में चयन होने की पूर्ण संभावना है। हमारे शिक्षण संस्थान में फ्रेशर्स एवं ड्रॉपर्स विद्यार्थियों के लिए नीट स्कोर बेस्ड स्कोलरशिप एंड स्पेशल बैचेज का प्रावधान भी है।

ये है अभिप्रेरणा की विशेषज्ञ टीम

फिजिक्स विषय का अध्यापन एम.पी सर, बायलॉजी विषय का अध्यापन डॉ. अनिल हर्षा सर, ऑर्गेनेकि कैमेस्ट्री दिनेश चारण सर, इनऑर्गेनिक कैमेस्ट्री जाखड़ सर, तथा फिजिकल कैमेस्ट्री चौधरी सर द्वारा पढ़ाई जाती है। आपको बता दें कि अपने विषय में पारंगत इस टीम ने अब तक हजारों बच्चों के सपनों को हकीकत में बदला है, इनसे पढे हुए विद्यार्थियों ने मनचाहि सफलता अर्जित की है।

अभिप्रेरणा कोचिंग में नीट परीक्षा 2025 के लिए लगाए जा रहे स्पेशल टारगेट बैच में प्रवेश हेतु विस्तृत जानकारी के लिए 9468940198 तथा 0151-3559040 दूरभाष नंबर पर कॉल कर सीधे संपर्क किया जा सकता है।