शनिवार एवं रविवार को भी खुलेंगे पंजीयक कार्यालय

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग ने आदेश जारी कर आगामी आदेशों तक संभागीय मुख्यालय के उप पंजीयक कार्यालयों को शनिवार तथा रविवार को भी सामान्य दिवस की भांति खुले रखने के निर्देश प्रदान किए हैं।

पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की उप महानिरीक्षक मनीषा लेघा ने बताया कि इस आदेशों के क्रम में उप पंजीयक कार्यालय प्रथम एवं द्वितीय प्रत्येक शनिवार को रोटेशन प्रणाली के आधार पर सामान्य दिवस की तरह खुले रहेंगे। रोटेशन प्रणाली का प्रारंभ इस शनिवार को उप-पंजीयक कार्यालय प्रथम से होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को उप- पंजीयक कार्यालय तृतीय खुला रहेगा।