आयुर्वेदिक विभाग एवं गरीब सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ़ द्वारा संचालित निःशुल्क काढ़ा वितरण शिविर का हुआ समापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ तहसील में वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दौर में गरीब सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ़ एवं आयुर्वेदिक विभाग बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में श्रीडूंगरगढ़ में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने का कार्य विधायक गिरधारीलाल महिया व प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा शुरू किए गए दस दिवसीय निःशुल्क काढ़ा वितरण शिविर का आज समापन हुआ ।

शिविर के अंतिम दिवस बुधवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ के लखासर ग्राम में अलग-अलग स्थानों पर कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए काढ़े का वितरण किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने काढा वितरण करने में बढ चढकर हिस्सा लिया साथ ही सभी ग्रामवासियों के घर-घर जाकर काढा पिलाया गया व उसके बनाने की विधि से ग्रामीणों को अवगत करवाया, साथ ही ग्रामीणों को घरों में रहने व कोरोना महामारी के प्रति जागरूक रहने का सुझाव दिया ।

समापन शिविर में उपनिदेशक डॉ रमेश कुमार सोनी, कण्ट्रोल रुम प्रभारी डॉ जितेंद्र सिंह भाटी , डॉ प्रभुदयाल, डॉ जेपी चौधरी , कंपाउंडर दयानंद नेमिवाल, परिचारिका कैलाश देवी, रेवंतराम जी खिलेरी, मोहनराम,भंवर, मनोज कुमार खत्री आदि सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।