JSC क्लासेज़ और स्कूल ने विज्ञान वर्ग में बीकानेर में लहराया परचम

बीकानेर में JSC की फिर धूम, 96% अंकों के साथ नेहा ने किया टॉप, IIT में मनसुख का जलवा, 100% परीक्षा परिणाम, 5 स्कूटी इनाम

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। JSC स्कूल का बारहवी साइंस बोर्ड का परिणाम उत्कृष्ट रहा। संस्थान के संस्थापक जीत सोलंकी ने बताया कि संस्था के विद्यार्थियों का परिणाम शानदार रहा। संस्था में अधिकतम स्कोर नेहा शर्मा ने 96 %प्रतिशत प्राप्त किया। इसके साथ ही मनसुख प्रजापत ने 95.60 % के साथ आईआईटी मैंनस में अपना सिलेक्शन लिया। विद्यार्थी राजवीर 95.20 , सुहाना यादव 93.40 , पंकज सोनी 93 , ख़ुशी भगेल 91 , सौरव शर्मा और सोहम दाधीच ने 90 परसेंट औसत स्कोर के साथ उत्कृष्ट पर्द्शन किया है । एवम् परीक्षा परिणाम 100 रहा । उत्कृष्ट परिणाम का श्रेय जीत सोलंकी ने अपनी फैकल्टी और मैनेजमेंट टीम को दिया। आपको बता दें 10 मई 2017 जेएससी इंस्टीट्यूट का परिणाम निरन्तर सर्वश्रेष्ठ रहा है। जो आप स्कूल में परिवर्तित हो गया है ।विशेष रूप से गंगाशहर, भीनासर, उदयरामसर व सुजानदेसर आदि क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए जेईई, नीट, फाउंडेशन क्लासेज कक्षा Nur से 12वीं तक के लिए जेएससी बेहद उपयोगी साबित हो रही है। डायरेक्टर जीत सर ने बताया संस्था द्वारा 95 परसेंट से ऊपर के विद्यार्थीयो को 5 फ़रवरी संस्था द्वारा 3 स्कूटी दी गई थी। संस्था के स्कूल के नए भवन कक्षा प्ले ग्रुप से कक्षा 12th तक की कक्षाए रहेगी ।संस्था की इस बिल्डिंग में उच्च स्तर की सुविधाओं के साथ शिक्षण का बेहद अनुकूल माहौल भी उपलब्ध रहेगा।