राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 41 छात्राओं ने हासिल किये 90 प्रतिशत से अधिक अंक

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी 12 वीं विज्ञान, वाणिज्य, व कला वर्ग के परिणाम में रा. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बारह गुवाइ, बीकानेर की छात्राओं का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा । विज्ञान वर्ग की आरती व्यास ने 94 प्र्रतिशत, वाणिज्य वर्ग की सुरभि पाठक ने 92.60 प्रतिशत तथा कला वर्ग की दिव्यांशी बिश्नोई ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हालिस कर एवं प्रथम स्थान प्राप्त कर, शाला परिवार को गौरान्वित किया। विज्ञान वर्ग की सभी छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। वाणिज्य वर्ग में 19 में से 17 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। कला वर्ग में 283 223 छात्राओं में से 204 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। विज्ञान वर्ग में जीव विज्ञान विषय में अधिकांश छात्राओं के 90 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर व्याख्याता यास्मीन बाना तथा रसायन विज्ञान में भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर बेणी गोपाल पुरोहित, कला वर्ग में हिन्दी अनिवार्य, कम्प्युटर, इतिहास, अंग्ग्रेजी साहित्य, गृह विज्ञान में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर व्याख्याता मुकेश जेवरिया, अंजलि आचाये, सुधा हर्ष, सोमा शर्मा, कमलेश “कंवर, उमास्वामी, निधि शमी, मोनिका व्यास तथा संगीत व कम्प्यूटर में 100 में से 100 अंक प्राप्त करने के लिए विषय व्याख्याता ज्योति सारस्वत, अंजलि आचार्य को संस्था प्रधान मधु पुरोहित जी ओर से बधाई की गई।

विद्यालय की कुल 41 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। जिसमें विज्ञान वर्ग से आरती व्यास, मनीषा स्वामी, चंचल रामावत, कृष्णा कंगाणी, वाणिज्य पूर्ण से सुरभी पाठक, सिद्धि जोशी, कला वर्ग से दिव्यांशी पुरोहित, चेतना पारिक, उतिका पुरोहित, कुमकुम, पवित्रा पुरोहित लक्षिता सिंह, गुंजन कुमारी सुधार, आरती व्यास, आयशा उस्ता, अक्षरा पुरोहित, अंजली ओझा, भारती चौधरी, भावना पंचारिया, दिव्यांशी पुरोहित, खुशी पुरोहित, महिमा कुमावत, मानसी पंवार, मेघाजावा, मेधा स्वामी, मोनिका वर्मा, मुस्कान उपाध्याय निहारिका स्वामी, निकिता दंगाणी, पायल सुधार, प्रियांशी पालिवाल, रेणु लुहर, रिंकु बिश्नाई, रिशिका किराड, रित्विका कु किराड, रुचिका सुधार, सुभी किराडु, सुरभी स्वामी स्वाती आझा तेजस्वनी पारिक, 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। कला वर्ग में दिव्यांशी विश्नोई ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया । विज्ञान वर्ग से आरती व्यास ने 94 प्रतिशत तथा वाणिज्य वर्ग से सुरभी पाठक ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मधुपुरोहित ने सर्वश्रेष्ठ परिणाम के लिए सभी अध्यापकों / छात्राओं व अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं है। तथा अन्य छात्राओं को मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।