विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शासन सचिव, आयोजन विभाग राजस्थान एवं निदेशक तकनिकी शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इस महाविद्यालय में स्टेक होल्डर उद्योगपतियों के साथ आज दिनांक 27/05/2024 को विकसित राजस्थान @ 2047 पर एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जिले के स्थानीय एवं बाहर के उद्योगपति और महाविद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे। सर्वप्रथम प्राचार्य के के सुथार ने विकसित राजस्थान @ 2047 के मिशन के बारे में जानकारी दी तथा पाठ्यक्रम में आवश्यक बदलाव, नए कोर्सेज के प्रस्ताव तथा तकनिकी शिक्षा के वर्तमान स्वरूप में क्या परिवर्तन किये जा सकते हैं, इस पर उपस्थित उद्योगपतियों से सुझाव आमंत्रित किये। इसके कम में उपस्थित उद्योगपतियों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए जिसमे संस्था में रिन्यूएबल एनर्जी, कंप्यूटर साइंस. आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और साइबर क्राइम में डिप्लोमा कोर्सेज प्रारंभ करने की आवश्यकता बतलाई । साथ ही उनके द्वारा डिप्लोमा में एक सेमेस्टर अनिवार्य रूप से उद्योगों में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करने तथा वर्तमान समय की तकनीक को सिलेबस में समाहित करने तथा विद्यार्थियों को अधिक से अधिक प्रशिक्षण देने की आवश्यकता बतलाई प्रमुख उद्योगपति में सोलर से लक्ष्मी नारायण ओझा, भरत पुरोहित, उरमूल डेयरी से ओमप्रकाश चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी बीकेइएसएल. शिवम् शर्मा जे के सीमेंट से, विपुल कुमार एंटर पेनोर इत्यादि उपस्थित थे। राजकीय महिला पोलिटेक्निक महाविध्याल से डॉ देवा राम गोदारा विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स ने विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य पर अधिक बल देने और नए कोर्सेज प्रारम्भ करने का सुझाव दिया। श्री बाबूलाल, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा विकसित भारत के तहत विकसित राजस्थान मिशन @ 2047 के तक का समय अमृत काल होने एवं इस समय का हर पल देश एवं प्रदेश के विकास में लगाने का आव्हान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जॉब केन्द्रित के स्थान पर एंटरप्रेनोर बनकर रोजगार देने पर बल दिया। अंत में बाबूलाल द्वारा उपस्थित उद्योगपतियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में नरेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, एल सी विश्नोई, एम एस गौड़, इन्दुबाला उपस्थित थे एवं डो वी एस ताखर प्रभारी, डो अलोक व्यास सह प्रभारी, मंजू कुमारी सह प्रभारी ने सुझाव फोर्म प्राप्त किये। कार्यक्रम का संचालन श्री हितेश सैनी, प्रवक्ता भौतिकी ने किया।