दिव्यांग पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों को दिए जाएंगे मोबिलिटी इक्यूपमेंट

5 जून तक देना होगा नाम

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सशस्त्र सेनाओं के दिव्यांग (कमिशंड अधिकारी पद के अलावा) पूर्व सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के आश्रित (दिव्यांग पत्नी या पुत्री या पुत्र) को मोबिलिटी इक्यूपमेंट दिए जाएंगे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ ने बताया कि सैनिक कल्याण विभाग द्वारा कल्याणकारी योजना के तहत अक्षम या अशक्त पूर्व सैनिकों या आश्रित (जो चलने फिरने में में सक्षम नहीं है) के लिये मोबिलिटी इक्यूपमेंट प्रदान करने का प्रस्ताव तैयार किया जाना है। इसके लिए जिले के स्थाई विकलांग एवं उनके आश्रित जो 50 प्रतिशत से अधिक स्थाई विकलांग हैं, कि सूचना विभाग द्वारा चाही गई है। इसके मद्देनजर जो दिव्यांग सैनिक अथवा उनके आश्रित विभाग की कल्याणकारी योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं, वे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में 5 जून तक अपना नाम लिखवा सकते हैं।