विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल क्षेत्रीय अधिकारी नागौर सचिन कुमार बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के उपलक्ष में क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, नागौर के द्वारा 05 जून को रन फॉर एन्वायरमेंट (Run For Environment) का आयोजन किया जाएगा, जो प्रातः 7 बजे जिला कलक्टर कार्यालय से शुरु होकर क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल पर सम्पन्न होंगी।
उन्होंने बताया कि रन फॉर एन्वायरमेंट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को राज्य मण्डल की तरफ से निःशुल्क टी-शर्ट , कैप दिये जायेंगे । इसके अतिरिक्त पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, संख्या 03, मारवाड़ मूण्डवा, नागौर में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओ निबंध लेखन, क्विज, ड्राईंग एवं पोस्टर मैकिंग इत्यादि का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जायेगा, विजेताओं को राज्य मण्डल द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।