पर्यवेक्षकों ने देखी मतगणना केन्द्र की व्यवस्थाएं

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  लोकसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक सौरव भगत और प्रवीण के. एन. ने जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के साथ सोमवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने सभी कक्षों की व्यवस्था देखी। साथ ही मीडिया कक्ष, सांख्यिकी एवं नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। पर्यवेक्षक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। बिना पास कोई भी मतगणना केंद्र में नहीं आए। उन्होंने गर्मी के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जाना। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन डॉ दुली चंद मीना, एडीएम सिटी उम्मेद सिंह रतनू सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।