विकसित राजस्थान-2047 कार्यशाला का आयोजन कल हितधारकों से सुझाव आमंत्रित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने बताया कि विकसित राजस्थान-2047 का डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी एवं सहकारिता विभाग के विभिन्न हितधारकों से चर्चा कर सुझाव प्राप्त करने हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 05 जून 2024 को आत्मा सभागार कृषि भवन बीकानेर में किया जाना है। कार्यशाला में कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी एवं सहकारिता विभाग तथा कृषि विश्वविद्यालय के हितधारक तथा विभागीय अधिकारी वैज्ञानिक, प्रगतिशील कृषक, कृषि उद्यमी, किसान संगठन एवं एनजीओ के प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपनिदेशक नोडल अधिकारी जयपुर चंद्रभान सिंह जी एवं अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार सुरेंद्र सिंह शेखावत होगें। विकसित राजस्थान-2047 प्रभारी अधिकारी कैलाश चौधरी ने कृषि एवं सम्बद्ध विभाग के अधिकारियों के साथ पूर्व तैयारी बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश प्रसारित किये ताकि तदनुसार हितधारकों से प्राप्त सुझावों को संकलित कर राज्य सरकार को विजन-2047 से अवगत करवाया जा सकें।