लाली बाई पार्क में पंद्रह दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर हुवा प्रारम्भ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  योगाचार्य डाॅ पन्नालाल पुरोहित स्मृति संस्थान के तत्वाधान में लाली बाई पार्क में आयोजित हो रहे  योग शिविर आज शुभारंभ हुवा।
योग प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहित ‘आदमी’ के सानिध्य में  बालक ,बालिकाओं ,महिलाओं  एवम वरिष्ठजनों को आज शिविर में सुक्ष्म क्रियाओं और अपने इम्यूनिटी को कैसे मजबूत करे ,अपनी एकाग्रता को कैसे बढ़ाएं,  उसके आसन , सूर्यनमस्कार एवम प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया।
शिविर सयांेजक पुरोहित ने बताया कि यह निःशुल्क योग शिविर 21 जून ‘योग दिवस’ तक चलेगा, शिविर का समय सुबह 5ः30 से 7 बजे तक है। कोई भी इस शिविर में योग सीखकर शारीरिक स्वस्थता का लाभ ले सकते हैं।
शिविर के मुख्य अतिथि राधाकृष्ण किराडू  एवम विशिष्ट अतिथि नंदलाल चांडक व राजेंद्र स्वामी थे। अतिथियों द्वारा योगाचार्य डाॅ पन्नालालजी पुरोहित के जीवन पर प्रकाश डालते हुवे कहा गया की उनके जैसे व्यक्तित्व इस संसार में कम ही होते है जिन्होंने अपने जीवन में योग को अपना अंग  माना और संन्यासी की तरह जीवन जिया। आज उनके पुत्र एवम शिष्यों द्वारा यह शिविर लगाया जा रहा है तो ऐसा प्रतीत होता है वो स्वयं ही यह हम योग करवा रहे है ,शिविर को सफल बनाने के लिए  महिला प्रशिक्षक यशोवर्धीनी आचार्य,  मोनासरदार डूडी, सुनीलम पुरोहित अपनी सेवाए दे रहे है।