विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।राज किसान साथी पोर्टल पर किसानों की ओर से पीएम-कुसुम कम्पोनेंट बी सौर ऊर्जा सिंचाई पम्प संयंत्रं स्थापना के लिए चयनित किसानों को आवेदन करने के लिए एक ओर अवसर देने के लिए 20 जून तक पोर्टल पुनः खोला जा रहा है। उप निदेशक राजेश गोदारा ने बताया कि पूर्व में राज किसान साथी पोर्टल पर किसानों की ओर से पीएम-कुसुम सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गये थे, जिसमे चयनित किसानों को योजना से लाभान्वित करने के लिए अभियान के तहत 7000 सोलर पम्प स्थापना का लक्ष्य के विरुद्ध 4000 किसानों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई थी।
इन आवेदेकों को आवश्यक दस्तावेज व फर्म चयन के लिए बैक टू सिटीजन किया गया था ताकि कृषकों की ओर से निर्धारित आवश्यक दस्तावेज व फर्म चयन कर सके लेकिन पुनः प्रस्तुत नहीं करने पर आवेदन स्वतः ही निरस्त हो गए थे। इस प्रकार के आवेदित किसानों को पुनः अवसर देने के उद्देश्य से 20 जून 2024 तक तक राज किसान साथी पोर्टल को आवेदन के लिए पुनः शुरू किया जा रहा है ताकि कृषकों की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ अधिकाधिक मिले, इसलिए पोर्टल पर फाईलें पुनः रिओपन की जा रही है। आवेदित चयनित किसान आवश्यक वांछित दस्तावेज के साथ पोर्टल पर निर्धारित अवधि 20 जून तक ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड कर सकते है। किसान भाई अधिक जानकारी हेतु कार्यालय दुरभाष न. 01512230646 पर सम्पर्क कर सकते है।