विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.योगाचार्य डॉ पन्नालाल पुरोहित स्मृति संस्थान के तत्वाधान में लाली बाई पार्क में आयोजित हो रहे योग शिविर में आज पांचवे दिन सैकड़ों योग साधकों ने योगाभ्यास किया योग प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहित के सानिध्य में बालक बालिकाओं एवम वरिष्ठजनों को आज सुक्ष्म क्रिया ,सूर्यनमस्कार ,जॉगिग क्रिया, जानुसंचलन क्रिया, उदर शक्ति विकासक क्रिया का अभ्यास करवाया सभी शिविर में महिला प्रशिक्षक यशोवर्धीनी आचार्य मोनासरदार डूडी वेद प्रकाश , सुनीलम, अपनी सेवाए दे रहे है |
शिविर में धीरे-धीरे योग साधको का रुझान योग की तरफ बढ़ रहा है शिविर से जुड़े सदस्य राधाकृष्ण किराडू ने बताया की शिविर के बाद अंकुरित अनाज ,फल एवं छाछ का वितरण किया जाता है जिससे बच्चो का प्राकृतिक ऊर्जा मिलती है|