पीआरओ भर्ती मे पद बढ़ाने की उठाई मांग : थानवी ने विधायक जेठानंद व्यास से की मुलाकात

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  आचार संहिता समाप्त होने के बाद राजस्थान मे लंबित चल रही भर्तियों को शीघ्र करवाने के आदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड को दिये है. रविवार को पीआरओ भर्ती संघर्ष समिति के बीकानेर जिला अध्यक्ष विनय थानवी ने जनसंपर्क अधिकारी पदों मे वृद्धि कि अभिशंषा लिए विधायक जेठानन्द व्यास से उनके आवास पर मुलाकात की.

इस मुलाकात के दौरान थानवी ने विधायक व्यास को जानकारी देते हुए बताया की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आचार संहिता से पूर्व जन संपर्क अधिकारी के महज 6 पदों पर भर्ती निकाली है जबकि वर्तमान में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड, स्थानीय निकाय, विश्वविद्यालयों सहित अन्य जगहों पर जनसंपर्क अधिकारी के सैकड़ों पद रिक्त चल रहे ऐसी स्थिति मे 6 पदों पर भर्ती निकालना ऊंट के मूंह में जीरे के समान है। इस पर विधायक व्यास ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जनपसंपर्क अधिकारी भर्ती में पदों की अभिवृद्धि हेतु अनुशंसा पत्र लिखने का आश्वासन दिया.