बेसिक कॉलेज की लतिका स्वामी 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बनी विज्ञान वर्ग की टॉपर रही

विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय के 500 से अधिक छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षाओं के घोषित परिणाम को लेकर महाविद्यालय की ओर से अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं में महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा जिसमें लगभग 500 से भी अधिक विद्यार्थियांे ने प्रथम श्रेणी से भी अधिक अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। हाल ही में विज्ञान संकाय के स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के परीक्षा परिणाम भी जारी हुए हैं जिसमें महाविद्यालय की अनेक विद्यार्थियों से 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। स्नातक स्तर पर बी.एससी. तृतीय वर्ष की छात्रा लतिका स्वामी 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बीकानेर टॉपर रही। इतना ही नहीं स्नातकोत्तर स्तर पर भी छात्रा समन बानो ने 92.67 प्रतिशत, वंशिका ने 92 प्रतिशत, निशा तेजपाल ने 92 प्रतिशत, अंजलि व्यास ने 91 प्रतिशत, योगिता चौधरी ने 90.67 प्रतिशत, सलोनी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्धन समिति के चेयरमैन श्री रामजी व्यास द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। श्री रामजी व्यास ने महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि केवल टॉप करना ही उद्देश्य नहीं है। जीवन में आगे का लक्ष्य तय करके उसको हासिल करने की ललक भी जरूरी है। टॉपर विद्यार्थियों से अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और अधिक मेहनत करके अपने जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहिए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. रमेश पुरोहित, डॉ. रोशनी शर्मा, डॉ. नमामिशंकर आचार्य, श्री वासुदेव पंवार, श्रीमती माधुरी पुरोहित, श्रीमती प्रभा बिस्सा, श्री विकास उपाध्याय, श्रीमती सीमा शर्मा, श्री अजय स्वामी, श्रीमती शालिनी आचार्य, श्रीमती प्रेमलता व्यास, श्री हितेश पुरोहित, श्री पंकज पाण्डे, सुश्री खुशबू शर्मा, श्रीमती कृष्णा व्यास, सुश्री जाह्नवी पारीक, श्री शिवशंकर उपाध्याय, श्री राजीव पुरोहित आदि उपस्थित रहे।