आयुष्मान कार्ड का एप के माध्यम से हो रहा घर-घर वितरण

आयुष्मान कार्ड वितरण को लेकर वीडियो कांफ्रेंस आयोजित

बीकानेर, 18 जून। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थी परिवारों को ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर देय है। ऐसे पात्र लाभार्थी परिवारों को ई केवाईसी के बाद मुद्रित आयुष्मान कार्ड का वितरण कार्य जारी है। कार्य को गति देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त ब्लॉक सीएमओ व चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक का आयोजन किया गया। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक मुद्रित आयुष्मान कार्ड को आशा एएनएम द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से ही वितरित किया जाना है और आदिनांक प्राप्त शत प्रतिशत कार्ड को 30 जून तक लाभार्थी परिवार तक पहुंचाया जाना है। वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर के राज्य सलाहकार यशवंत कुमार द्वारा सॉफ्टवेयर में आ रही तकनीकी समस्याओं का समाधान करवाया गया। जिला कार्यक्रम समन्वयक ईशान पुष्करणा ने वितरण कार्य में आ रही व्यवहारिक समस्याओं का समाधान किया। सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में एसईसीसी 2011 के अंतर्गत जिले में 8,66,519 लाभार्थी है जिनमें से 5,41,000 की ई केवाईसी का कार्य हो चुका है। ई केवाईसी हो चुके लाभार्थियों में से 3,14,706 के मुद्रित आयुष्मान कार्ड जिले को प्राप्त हो चुके हैं। इनका आशा व एएनएम द्वारा वितरण कार्य जारी है। राज्य सरकार द्वारा इसे प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।