शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण (पुजारी सेवक) परिवार ने लक्ष्मीनाथ जी और माताजी का प्रसाद स्वरूप केसरिया लस्सी वितरित की

नत्थुसर गेट के बाहर श्यामोजी वंशज परिसर के आगे हुआ कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  शाकद्विपीय मग ब्राह्मण पुजारी सेवक परिवार द्वारा आज निर्जला एकादशी के अवसर पर नत्थूसर गेट के बाहर स्थित श्यामोजी वंशज परिसर के आगे सुबह से केसरिया लस्सी का वितरण किया जा रहा है.

पुजारी सेवक परिवार के गुरु पंडित महेश देराश्री ने सुबह परिसर में शाकद्वीपीय समाज के सदस्यों को संकल्प दिलवाकर आज का कार्यक्रम सावरिया सेठ, नागणेची माताजी, सती माताओं और। पितर जी महाराज को अर्पित करवाया इसके बाद पुजारी परिवार द्वारा गुरु पूजन किया गया.

सुबह से ही परिसर से लगातर लस्सी पिलाने का कार्य  शाम 7 बजे तक चला.

नितिन वत्सस ने बताया की पुजारी सेवक परिवार के कार्यक्रम में जेठमल शर्मा उर्फ बाबूलाल जी, दुर्गादत भोजक, बजरंगलाल सेवक, विनोद भोजक, बृजमोहन उर्फ फना बाबू, जेठमल सेवक, सीए कृष्णदत शर्मा, एडवोकेट गणेश शर्मा, श्रीमती कामिनी विमल भोजक मैया, श्रीमती उमा देवी, श्रीमती लीला देवी, महेश भोजक, नंदकिशोर भोजक, रामकुमार, हरीश भोजक, पवन सेवक, बाबू पेंटर, नरेंद्र शर्मा, किशोर शर्मा, सहित समाज के गणमानय जन अपनी भागीदारी निभा रहे थे