विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने विश्व खाद्य सुरक्षा सुरक्षा दिवस के अवसर पर अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंदों को दिए जाने वाले भोजन पैकेट वितरित किए।
फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कौशिक ने बताया कि सोमवार को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा पौष्टिक एवं गुणवत्तायुक्त भोजन दिया गया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख ने बताया कि संस्था द्वारा सेवाभाव से कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने संस्था की इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर ईएसआईसी के शाखा प्रबंधक गंगा सिंह, पंकज, अक्षय पात्र फाउंडेशन के ब्रांच मैनेजर चंपाराम चौधरी, क्वालिटी मैनेजर दीपक कुमार सोनी, चंद्रप्रकाश एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।