विधायक जेठानन्द व्यास के प्रयास लाए रंग : बजट मे जिला अस्पताल के क्रमोंन्नयन की हुई घोषणा, प्राचार्य डॉ. सोनी एवं अधीक्षक हर्ष ने जताया आभार

एसडीएम जिला अस्पताल को बजट मे मिली बडी सौगात, अस्पताल का होगा क्रमोन्नयन

एसडीएम जिला अस्पताल को सौ बेड के अस्पताल से तीन सौ बेड के अस्पताल के साथ साथ ट्रामा, इमरजेंसी, कार्डियक यूनिट, एमसीएच विंग, नए ओपीडी कॉम्प्लेक्स, ऑपरेशन थियेटर के विकास एवं विभिन्न विशेषज्ञ सुविधाओं के विस्तार की है योजना

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. बीकानेर पश्चिम क्षेत्र के सबसे बडे अस्पताल एसडीएम जिला अस्पताल को राज्य सरकार के बजट 2024-25 मे बडी सौगात मिली है। जिसके लिए प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी और अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, चिकित्सा मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर और स्थानीय विधायक जेठानन्द व्यास का आभार प्रकट किया है।

अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि बीकानेर शहर के लोगों के आसपास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित करने तथा बीकानेर शहर की वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए विधायक जेठानन्द व्यास ने एसडीएम जिला अस्पताल के विकास की मंशा जताई थी। विधायक व्यास के निर्देश पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के माध्यम से एसडीएम जिला अस्पताल के क्रमोन्नयन हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को बजट में शामिल करने हेतु भिजवाए गए थे, जिसे राज्य सरकार ने स्वीकारते हुए बीकानेर शहर और एसडीएम जिला अस्पताल को बडी सौगात दी है। इसमें एसडीएम जिला अस्पताल को सौ बेड के अस्पताल से तीन सौ बेड के अस्पताल मे क्रमोन्नयन के साथ साथ अस्पताल में ट्रामा, इमरजेंसी, कार्डियक यूनिट, एमसीएच विंग, ऑपरेशन थियेटर के विकास, नए ओपीडी कॉम्प्लेक्स एवं विभिन्न विशेषज्ञ सुविधाओं के विस्तार की योजना तैयार की गई है। जिसको बजट घोषणा मे अस्पताल के उन्नयन के रूप में शामिल किया गया है। अब जल्द ही अस्पताल मे विकास की संभावनाओं को मूर्त रूप दिया जा सकेगा एवं क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिल सकेगा।