विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शनिवार को पिथरासर में विष्णु कन्हैया गौशाला का निरीक्षण किया और यहां रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
जिला कलेक्टर ने कहा कि ब्लॉक और पंचायत स्तरीय अधिकारी नियमित फील्ड विजिट करें और समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा त्रिस्तरीय जनसुनवाई और चौपाल व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिए हैं, इसके मद्देनजर गंभीरता बरती जाए। ग्राम पंचायत स्तर की जनसुनवाई पूर्ण गंभीरता से हो। इस दौरान प्राप्त प्रत्येक प्रकरण का नियम सम्मत समाधान किया जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली आपूर्ति, ढीले तार, सफाई और अतिक्रमण सहित विभिन्न मुद्दे रखे। इनके संबंध में उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सा विभाग एंटी लार्वा गतिविधियां करें। उन्होंने पंचायत क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधे करने और इनकी देखभाल करने का आह्वान किया। मनरेगा के तहत प्रगतिरत कार्यों और श्रमिकों की स्थिति के बारे में जाना। बच्चों को शिक्षा के अधिक से अधिक अवसर देने की अपील की। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।