विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. उपजिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर अनिल बोड़ा ने बताया की आने वाली 25 जुलाई से 27 जुलाई तक सत्र 2024-25 के लिए बास्केटबॉल छात्रा खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा, 25 जुलाई को सुबह रजिस्ट्रेशन होगा, उसके बाद शारीरिक दक्षता व खेल कौशल के आधार पर 15 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा , राजस्थान के किसी भी जिले मे अध्ययन करने वाले खिलाडी चयन प्रकिया मे भाग ले सकते है चयनित खिलाड़ियों को शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा छात्रवृति, खेल गणवेश व राजस्थान के उत्कृष्ट कोच नरेन्द्र कस्वां के अंडर मे कोचिंग की सुविधा फ्री मे दी जाएगी, चयनित खिलाडी सीधे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेते है
गत वर्ष सेंटर की टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे विजेता बन राजस्थान की चैंपियन रही थी साथ ही 5 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था
चयन ट्रायल मे भाग लेने वाले खिलाडी अपने साथ जन्म प्रणाम-पत्र, आधार कार्ड, पिछले 2 साल की अंकतालिका, खेल प्रणाम-पत्र के मूल दस्तावेजों के साथ छाया: प्रतिलिपि साथ लेकर आयेंगे।