सेठ रावत मल बोथरा कन्या महाविद्यालय में लघु उद्योग भारती के सहयोग से सात दिवसीय मेहंदी प्रशिक्षण शिविर आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सांस्कृतिक प्रभारी मनीषा डागा ने बताया कि महाविद्यालय की 20 बालिकाओं ने मेहंदी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। प्रशिक्षिका ज्योति जी ने 7 दिनों में ही बालिकाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार कर दिया। लघु उद्योग भारती की अध्यक्ष राखी चौरडिया एवं सहयोगी टीम ने बालिकाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए तथा अंतिम दिवस में रखे गए मेहंदी कंपीटीशन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान रखने वाली चंचल भाटी, कुसुम नायक एवं भावना जोशी को गिफ्ट प्रदान किए।
बोथरा महाविद्यालय की ओर से प्रबंधक शांतिलाल बोथरा ने लघु उद्योग भारती की अध्यक्ष तथा मेहंदी प्रशिक्षिका का मोमेंट तो प्रदान कर महाविद्यालय में स्वागत किया। राखी जी ने कहा कि इन बालिकाओं को अगस्त में लघु उद्योग भारती द्वारा लगाए जाने वाले मेले में मेहंदी लगाने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा ताकि इन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।