आयुष्मान आरोग्य मंदिर रिडमलसर पुरोहितान और 34 केवाईडी हुए एनक्वास सर्टिफाइड अस्पताल : 3 साल तक मिलेंगे सवा लाख रुपए इंसेंटिव

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम : अब तक जिले के 20 अस्पताल हुए सर्टिफाइड

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र एक साथ एनक्यूएएस सर्टिफाइड अस्पताल बन गए हैं। यानीकि इन्हें राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता के लिए सर्टिफाई कर दिया गया है। इसके लिए अस्पतालों को 3 साल तक प्रतिवर्ष सवा लाख रुपए इंसेंटिव प्राप्त होगा जिसका उपयोग अस्पताल के उन्नयन में किया जा सकेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से इस आशय का पत्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी को भेजकर बधाई प्रेषित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देश अनुसार जिले में गुणवत्ता सुधार हेतु बेहतरीन प्रयास हो रहे हैं। इसी क्रम में 34 केवाइडी ने राष्ट्रीय मूल्यांकन टीम द्वारा मूल्यांकन में 81.7% अंक जबकि रिडमलसर पुरोहितान ने 81.2% अंक प्राप्त कर यह कीर्तिमान बनाया है। उन्होंने बड़ी उपलब्धि के लिए कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ योगेंद्र तनेजा को बधाई दी है।
डॉ तनेजा ने बताया कि आदिनांक जिले के 20 अस्पताल राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमाणित हो चुके हैं जोकि राज्य स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि है। एनक्वास के तहत अस्पताल को ओपीडी, आईपीडी, लैबोरेट्री, फार्मेसी, इंफ्रास्ट्रक्चर, हाइजीन, सेवा गुणवत्ता, संसाधनों की उपलब्धता, मरीजों के अधिकार, रिपोर्टिंग व डाटा संधारण जैसे महत्वपूर्ण मानदंडों पर खरे उतरने पर 3 वर्ष तक नगद इनाम व सार्टिफिकेट दिए जाते हैं। प्रत्येक अस्पताल का स्वयं के स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन करवाया जाता है। इससे अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए जिला गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के नर्सिंग अधिकारी महिपाल सिंह चौधरी, किशोर सिंह, डॉ रोचक सोनी व पीएचएम रितेश गहलोत सहित 34 केवाइडी प्रभारी सीएचओ सूर्य किरण और एएनएम संजू तथा रिडमलसर पुरोहितान प्रभारी सीएचओ डॉ ख्यालीराम को बधाई प्रेषित की। उन्होंने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संख्या 6 का परिणाम भी जल्द ही आने वाला है और दो अन्य अस्पतालों का मूल्यांकन आगामी दिनों में होगा।