विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. न्यू तरूण मण्डल समिति, नत्थूसर बास, अपने 27वें वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन आज 4 अगस्त 2024, रविवार को शाम 7 बजे बजरंग धोरा पर करने जा रही है। इस सम्मान समारोह में भामाशाहों, कर्मठ कार्यकर्ताओं, एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों का सम्मान किया जाएगा।
समिति पिछले 27 वर्षों से लगातार मानव सेवा में सक्रिय रही है। इस वर्ष के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल और विशिष्ठ अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संत थी सरजूदास जी महाराज शामिल होंगे।
इस अवसर पर समिति ने बाबा रामदेव पैदल जातरुओं के लिए निःशुल्क भण्डारा आयोजित करने के उद्देश्य से तथा गत वर्ष के कार्यक्रमों का लेखाजोखा एवं इस वर्ष के कार्यक्रमों और धर्मशाला के रखरखाव पर विचार-विमर्श हेतु एक वार्षिक बैठक का भी आयोजन किया है। इस बैठक में समस्त पदाधिकारी, सदस्य एवं भामाशाह भाग लेंगे।
अध्यक्ष सुरेश कुमार सांखला ने बताया कि समारोह का आरंभ रविवार को शाम 4 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ होगा। इसके बाद वार्षिक सम्मेलन शाम 6 बजे और स्नेह मिलन व स्नेह भोज संध्याकाल में आयोजित किए जाएंगे।
समिति ने समस्त सम्माननीय अतिथियों से इस समारोह में उपस्थित होकर अपने अनुभवों और विचारों से इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। सचिव प्रहलाद जाखड़, उपाध्यक्ष महादेव साँखला, कोषाध्यक्ष श्याम सांखला और महासचिव मोहनलाल गाट ने सभी सदस्यों को आमंत्रित किया है कि वे अपने सकारात्मक सुझावों सहित इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर समिति के उद्देश्यों को और मजबूती प्रदान करें।
समारोह में भाग लेने वालों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने उत्साह व तन-मन-धन से सहयोग करते हुए इस आयोजन को सफल बनाएंगे।