सीएचसी खाजूवाला में जल्द शुरू होगी सोनोग्राफी सेवा : खाजूवाला उपखंड समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी की बैठक आयोजित

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व मुखबिर योजना पहुंचेगी जन-जन तक: बेटियां बनेगी ब्रांड एंबेसडर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-खाजूवाला। खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ स्वास्थ्य केंद्र पर जल्द ही सोनोग्राफी की सेवा शुरू होने जा रही है। यहां के सोनोग्राफी केंद्र को खाजूवाला उपखंड समुचित प्राधिकरी पीसीपीएनडीटी की बैठक में पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 व नियम 1996 के तहत पंजीयन करने का निर्णय लिया गया है। खाजूवाला के उपखंड समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं आरसीएचओ, बीकानेर डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सप्ताह भर में बाकी कार्यवाही पूरी कर सप्ताह में 2 दिन के लिए सोनोग्राफी की सेवाएं शुरू कर दी जाएगी। बैठक के दौरान डॉ गुप्ता ने उपखंड खाजूवाला में पीसीपीएनडीटी एक्ट के सख्त पालन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा मुखबिर योजना के व्यापक प्रचार प्रसार की बात कही। उन्होंने मुखबिर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर भ्रूण लिंग जांच जैसे कृत्यों पर लगाम लगाने हेतु सतर्क रहने की बात कही।


जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ महेंद्र सिंह चारण ने उपखंड खाजूवाला में पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व मुखबिर योजना में की जा रही गतिविधियों रिपोर्ट प्रस्तुत की। चारण ने बताया कि उपखण्ड में लिंग चयन आधारित गर्भपात पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा अवैध गर्भपात करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उपखंड में शिक्षा, खेलकूद, साहित्य इत्यादि क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली बालिकाओं का चयन कर उन्हें उपखंड खाजूवाला की ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा जो उपखंड की समस्त बालिकाओं के लिए रोल मॉडल बनेगी। डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि खाजूवाला उपखंड में चिकित्सा विभाग की समस्त बैठकों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रथम 5 मिनट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर चर्चा की जाएगी। बैठक में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कुलदीप सिंह बिट्टठू भी मौजूद रहे।