विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत महाविद्यालय की “एंटी तंबाकू एंड हेल्थ कमिटी,एनएसएस,एनसीसी व रेंजरिंग के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में “नशा मुक्त भारत अभियान” से संबंधित अनेक गतिविधियों का आगाज हुआ।
प्रो.अभिलाषा आल्हा के नेतृत्व में समस्त स्टाफ व छात्राओं को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई गई, प्रो. आल्हा ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवा शक्ति राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाती है अतः युवा पीढ़ी को नशा मुक्त रखना राष्ट्र निर्माण में सबसे बड़ा योगदान है
शपथ के पश्चात समस्त संकाय सदस्य,शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारी व विद्यार्थियों द्वारा रैली, मानव श्रृंखला बनाकर नशा मुक्त भारत के लिए संकल्प लिया गया।
एनसीसी, एनएसएस,रेंजरिंग के विद्यार्थियों द्वारा अनेक गतिविधियों नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, स्लोगन व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रो. इंदिरा गोस्वामी, प्रो.मंजू मीणा ,एंटी तंबाकू एंड हेल्थ कमिटी के डॉ सुनीता गहलोत, प्रो महेश रचयिता, डॉ वीणा पुरोहित, डॉक्टर ज्योति , एनसीसी के डॉ. ऋचा मेहता,एनएसएस डॉ हिमांशु कांडपाल डॉ अंजू सांगवा, डॉ सुनीता बिश्नोई व रेंजरिंग के डॉ सीमा ओझा व महाविद्यालय के समस्त वरिष्ठ संकाय सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर महेश कुमार रचयिता द्वारा किया गया।