सिंथेसिस ने मनाया 78वां स्वत्रंता दिवस : मटैस्ट सीरीज के टोपर्स को कैश प्राइज दिये गए

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया कि 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस विशिष्ट अवसर पर संस्थान प्रांगण में ध्वजारोहण यहाँ के ग्राउण्ड स्टॉफ रवि चाँवरिया, कोहिनूर, पवन नायक, गजानंद और गोपाल व्यास ने सामूहिक रूप से किया। साथ में संस्थान के निदेशक डा श्वेत गोस्वामी, जेठमल सुथार, एकता गोस्वामी और अमिता सुथार भी मौजूद थे। ध्वाजारोहण के पश्चात् के इस पावन अवसर पर इंस्टीट्यूट ने अपनी परंपरा के अनुसार टैस्ट सीरीज में टॉपर विधार्थियों को मोटीवेट करने हेतु लगभग 50 हजार के नकद पुरस्कार दिये गए।

विधार्थियों को ये पुरस्कार निदेशकों के साथ रामस्वरूप राजपुरोहित, सत्येंद्र बिश्नोई, विक्रम मलिक, हेमंत तँवर, विमला सारण,प्रमिला बिश्नोई द्वारा दिये गए। पच्चीस सौ रूपए से अधिक का पुरस्कार जांगलू के रोबिन मण्डा, नोहर की सुनिधि, यशस्वी गर्ग, अगस्त्य शर्मा, अशरेहा भट्ट तथा पंद्रह सौ रूपए से अधिक का पुरस्कार प्राप्त करने वालों में अविराज सिंह चारण, प्रिंस चौधरी, ध्रुव शर्मा, शैलेष बिठ्ठू, पंकज भादू हैं।

इसके पश्चात संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान विधार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गई। श्वेत सर, रामस्वरूप राजपुरोहित सर, नरेंद्र सर और ममता मैडम ने अपने गीत से माहौल को देशभक्ति मय बना दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन हेमंत तँवर सर द्वारा किया गया।