विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई परिवार द्वारा आयोजित 78 वा स्वतन्त्रता दिवस समारोह धूमधाम से लघु उद्योग भारती कार्यलय पार्श्वनाथ प्लाजा पर मनाया गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि bkesl के ceo श्री जयंत जी चौधरी, प्रमुख उद्योगपति श्री भारत भूषण जी, उमा शंकर जी माथुर, नरेश जी गोयल रहे। सभी अतिथियों का लघु उद्योग भारती टीम द्वारा साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर, झण्डा लगाकर एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवम सम्मानित किया गया
अतिथियों द्वारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर ध्वजारोहण किया गया
पूरी टीम ने राष्ट्रीय गीत का उच्चारण किया और भारत माता की जय के उद्घोष लगा कर पूरे उत्साह के साथ सभी को लड्डू बांटकर जश्न मनाया।
78 वे स्वतंत्रता दिवस पर लघु उद्योग भारती अध्यक्ष हर्ष कंसल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए घोषणा की सितंबर 20 -22 को लगने वाले मैजेस्टिक एक्सपो में यदि हमारी ईकाई की महिला सदस्य भाग लेती है तो उन्हे प्रति स्टॉल एक हजार रुपए की राशि प्रोत्साहन के रुप में ईकाई की ओर से दी जाएगी।
समरोह में bkesl की पूरी टीम सुरेंद्र जी चौधरी, तपन सामंथा , गौरव शर्मा, असित शाह भी उपस्थित रहे।
लघु उद्योग भारती टीम में हर्ष कंसल, प्रकाश नवहाल, राजेश गोयल, सुभाष जी मित्तल, नारायण जी बिहानी, रमेश अग्रवाल, लाभू राम, अशोक गहलोत,मनोज तलवरिया, मोहित करनानी, सुरेश राठी, श्री लाल चांडक, शशि बिहाणी, नवरत्न अग्रवाल, विनोद धानुका, dr तिवारी, विपुल सिंगला, राखी चौरडिया ,रूबी छाजेड़ उर्मिला सुराणा, रंजना चोपड़ा संध्या सेठिया, मंजू सोनी, चारु भार्गव ,चंदा गहलोत, दीप्ति झावक, ज्योति शर्मा ,संजना सेन, मनीषा आचार्य, पूजा गहलोत, पूजा मोहता इत्यादि उपस्थित रहे ।
समारोह के अंत में बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचार को लेकर दो मिनट का मौन रखा गया।
इस सफ़ल अयोजन के लिए राजेश जी गोयल और उनकी टीम का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया