कल्याण फाउण्डेशन ऑफ इंडिया ने नवनियुक्त मनोनित पार्षद नितिन वत्सस का किया सम्मान

जनप्रतिनिधि का धर्म होता है जनता की सेवा करना-कामिनी भोजक

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा बीकानेर नगर निगम में नव नियुक्त पार्षद नितिन वत्सस का कार्यालय में सम्मान कार्यक्रम महेश भोजक की अध्यक्षता में रखा गया, फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने स्वागत उदबोधन देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि का पहला धर्म होता है कि वो अपने कर्तव्यका पालन करते हुए समाज की आमजन की सेवा करना आज आपको जो मौका सरकार द्वारा दिया गया है, उसका इस्तेमाल सही तरीके से आमजन की पीड़ा को दूर करने में करेंगे
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीएसएनएल के पूर्व अधिकारी महेश भोजक ने कहा कि पहली बार ऐसा मौका है जब पार्टी ने सच्चे सिपाही के रूप में मनोनयन किया है आप अपनी कर्तव्यनिष्ठा से इस भूमिका का भी ईमानदारी से पालन करेंगे


सचिव आर के शर्मा ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि आप जिस तरह से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते आये है ठीक उसी तरह आप इस भूमिका को भी पूरे मनोयोग से निभाएंगे फाउंडेशन ऐसी उम्मीद करता है
नवनियुक्त पार्षद नितिन वत्सस ने कहा कि आप सभी ने जो सम्मान और मान दिया है उसने मेरे उत्तरदायित्व को और बढ़ा दिया है मेरा प्रयास रहेगा कि में सभी लोगो की भावनाओ के अनुरूप कार्य कर सकू आप लोगो के सहयोग से में इस भूमिका में भी सफल होने का प्रयास करूंगा


इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा, दुर्गादत्त भोजक, श्रीलाल सेवग,कर्मचारी नेता पुरषोत्तम सेवक,श्रीमती सरोज देवी,बजरंगलाल सेवग,अश्वनी शर्मा,शंकर सेवग, जितेंद भोजक खुश सहित गणमान्य जन मौजूद थे